व्यावसायिक परिवहन में लिप्त प्राइवेट वाहनों पर कसा शिकंजा

0
132








हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com):द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद हापुड़ में अपंजीकृत, बिना नंबर प्लेट और निजी वाहनों के व्यवसायिक उपयोग करने वाले वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया जिसमें सात वाहनों का चालान किया गया। दो अपंजीकृत, ई-रिक्शा बंद किया गया, 2 प्राइवेट वैन को सवारियां ढोने के अभियोग में टीपी नगर चौकी में बंद किया गया। वाहनों के विरुद्ध अभियान ए आर टी ओ रमेश चौबे, पी टी ओ आशुतोष उपाध्याय द्वारा चलाया गया। वाहन चालकों को सचेत किया गया कि वैध प्रपत्रों के साथ ही संचालन करे। उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यह अभियान 15 जून तक माह अनवरत रूप में जारी रहेगा। वाहन स्वामियों से अनुरोध है कि ऐसे ई रिक्शा जिनका पंजीयन नहीं हो सकता है उसे स्वयं ही कटवा कर स्क्रैप करा लें।सवारी में संचालित प्राइवेट वाहनों का संचालन टैक्सी में परिवर्तित करा कर परमिट प्राप्त कर ही करे।जिन स्कूली वाहनों के फिटनेस समाप्त है उनका प्रपत्र वैध करा कर ही संचालन करें।

दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here