हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):एसीएमओ डॉ. वेद प्रकाश की टीम ने धौलाना और पिलखुवा में क्लीनिक और फिजियोथैरेपी सेंटर सील किए हैं जिससे हड़कंप मचा है। दोनों ही बिना बिना पंजीकरण के चल रहे थे। एसीएमओ वेद प्रकाश ने बताया कि शासन के आदेश पर झोलाछाप चिकित्सकों और बिना पंजीकरण संचालित क्लीनिकों पर कार्रवाई की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चंडी स्कूल के पास इस्लाम नगर गली संख्या एक स्थित कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर को सील किया। संचालक मौके पर नहीं मिला। क्लीनिक पर रजिस्ट्रेशन एवं चिकित्सा संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले। वहीं, धौलाना स्थित ऑर्थोकेयर फिजियोथैरेपी सेंटर को सील किया है। यह भी बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा था। मौके पर गौतमुबद्धनगर निवासी एक युवक वृद्ध की फिजियोथैरेपी करता मिला। जिसके पास कोई दस्तावेज नहीं थे। संचालक क्लीनिक पर नहीं था। एसीएमओ ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। अभियान से झोलाछापों में हड़कंप मचा है।