Thursday, November 14, 2024
Google search engine
HomeDhaulana News || धौलाना न्यूज़67 लाख से बनेंगे सात गांवों के संपर्क मार्ग, मिलेगी राहत

67 लाख से बनेंगे सात गांवों के संपर्क मार्ग, मिलेगी राहत








67 लाख से बनेंगे सात गांवों के संपर्क मार्ग, मिलेगी राहत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जिला पंचायत विभाग 67 लाख रुपये से सात गांवों के संपर्क मार्गों का निर्माण कराएगा। इसके लिए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इन कार्यों में 15.55 लाख से विकास खंड धौलाना के ग्राम गालंद से नहर की ओर अनुरक्षण कार्य, सात लाख से पिलखुवा-मोदीनगर रोड से महात्मा गौतमबुद्धनगर महाविद्यालय होते हुए मंढैया चौधरी लखपत सिंह के यहां तक, 2.27 लाख से विकास खंड गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम हाजीपुर से शामी मार्ग, 4.69 लाख से ग्राम वैट में देहरा कुटी मार्ग से खगोई संपर्क मार्ग की ओर मरम्मत कार्य, 14.90 लाख से विकास खंड सिंभावली के ग्राम मुक्तेश्वरा में हरसिंगपुर संपर्क मार्ग का अनुरक्षण कार्य व सड़क निर्माण कराया जाएगा।
इसके अलावा 9.37 लाख से विकास खंड हापुड़ के ग्राम झंडा में श्यामयी संपर्क मार्ग होते हुए हृदयपुर संपर्क मार्ग, 12.17 लाख से श्यामयी झंडा संपर्क मार्ग से हृदयपुर संपर्क मार्ग और 1.04 लाख से ग्राम सेना पुलिया से कुराना संपर्क मार्ग काली रोड की ओर मरम्मत कार्य कराया जाएगा। इस संबंध में जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया पूरी होते ही इसी माह में ही कार्य शुरू करा देंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!