हस्तिनापुर में पले कछुए अब गढ़ गंगा में करेंगे अठखेलियां

0
67
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

Representative Image

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर और उसके आसपास के इलाकों में अब जल्द ही हस्तिनापुर में पले हुए कछुए अठखेलियां करते हुए नजर आएंगे। एक साल पहले कछुए के प्रजनन और पुनर्वास के एक कार्यक्रम शुरू हुआ था जिसके तहत वन विभाग ने 16 गांव में अभियान चलाकर किसानों को कछुओं के अंडों के बारे में जानकारी दी थी जिसके बाद गंगा किनारे खेती करने वाले किसानों की सूचनाओं पर वन विभाग की टीम ने इन अंडों को यहां से हटाकर हस्तिनापुर वाइल्डलाइफ सेंचुरी की हेचरी में विस्थापित किया। प्रक्रिया पूरी होने के बाद कछुए अंडे से निकलकर छोटे-छोटे तालाब में संरक्षित किए गए थे और छह माह की प्रक्रिया के बाद लगभग 200 कछुए गंगा में तैरने के लिए तैयार हैं। बताते चले कि विश्व वन्य जीव संस्थान व वन विभाग द्वारा लगभग एक साल से अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत कछुए के प्रजनन और पुनर्वास का यह पहला प्रयोग सफल रहा है।

एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here