व्यापारियों ने शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की ट्रैफिक पुलिस व व्यापारियों की एक बैठक में व्यापारियों ने यातायात की समस्या को मुख्य रुप से उठाया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने की।
बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संजय डावर, जिला महामंत्री दीपक बंसल, नगर अध्यक्ष गौरव गोयल, अमित अग्रवाल, हापुड़ संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, संजय अग्रवाल, दिनेश गुप्ता आदि ने हापुड़ में पार्किंग की व्यवस्था, गोल मार्किट, छोटी-बड़ी मंडी, कसेरठ बाजार, चंडी रोड, सर्राफा बाजार आदि मार्गों पर अतिक्रमण की समस्या को उठाया और नागरिकों को राहत दिलाने की मांग की।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने समस्या के निदान का आश्वासन देते हुए कहा कि सभी व्यापारी प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी लगवाएं और राउंड दी क्लाक चालू रखे।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214