हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अनिकेत पुत्र प्रदीप निवासी मोहल्ला सुभाष नगर थाना आदर्श मंडी जनपद शामली और अंशुल कुमार पुत्र मुकेश निवासी गांव बृजनाथपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ है जिनके कब्जे से पुलिस ने दो अवैध तमंचे मय दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।
हाफिजपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दोनों आरोपियों को गांव भटियाणा के जंगलों और घुंघराला से हसनपुर काकड की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहा बरामद किया है।