चलती बाइक पर हाथ छोड़कर स्टंट करते हुए की वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला पर बाइक सवारी युवा स्टंट करते हुए दिखाई दिए जिससे कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच जारी है। आपको बता दें कि हापुड़ में गुरुवार को कुछ वीडियो वायरल हुई। वायरल वीडियो कुचेसर रोड चौपला की बताई जा रही है जिसमें देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार युवा स्टंट कर रहे हैं। अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे हैं। हाथ छोड़कर बाइक चला रहे हैं। युवाओं पर रील बनाने का क्रेज इस कदर है कि वह अपनी जान को जोखिम में डालने से भी जरा नहीं कतरा रहे। ऐसे में बड़ा हादसा भी हो सकता है जिसकी चपेट में नौजवान आ सकते हैं लेकिन सस्ती लोकप्रियता के कारण युवा लगातार रील बना रहे हैं।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500