सिक्योरिटी सुपरवाइजर के साथ मारपीट का मामला
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल टैक्स के पुल के पास तीन बाइक सवारों ने मदर डेयरी पिलखुवा में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर तैनात व्यक्ति के साथ मारपिटाई की। पीड़ित को लाठी-डंडों से पीट कर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी है।
अलीगढ़ के इगलास निवासी हरेंद्र सिंह पुत्र मनीराम सिंह ने बताया कि वह मदर डेयरी पिलखुवा में सिक्योरिटी सुपरवाइजर का काम करता है जो कि गुरुवार की सुबह ड्यूटी पर जा रहा था। सुबह करीब 9:55 बजे आरोपियों ने उसे टोल टैक्स पुल के पास रोका। आरोपियों के हाथों में लाठी-डंडे थे जिन्होंने उसके सिर और पैरों में डंडों से वार कर उसे घायल कर दिया जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264