गांव सालेपुर से चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद, दो गिरफ्तार
हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर पुलिव व स्वाट टीम ने 13 दिन पूर्व क्षेत्र के गांव सालेपुर कोटला में ट्रैक्टर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हापुड़ में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में हापुड़ के एएसपी विनीत भटनागर ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने मामले की जांच करते हुए भूरा उर्फ मुकीम पुत्र उम्मेद निवासी जोगिया खेड़ा थाना फुगाना जनपद मुजफ्फरनगर व कासिम पुत्र सलीम निवासी गांव हर्रा खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक ट्रैक्टर व एक अवैध तमंचा मय एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार 13 दिन पहले गांव सालेपुर कोटला में एक ट्रैक्टर को चोरों ने चोरी कर लिया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपियों को धौलाना गुलावठी मार्ग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी का ट्रैक्टर व अवैध असलहा बरामद किया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

