गंगापुल पर रंग बिरंगी लाइटों का हुआ ट्रायल
हापुड़, सीमन/प्रज्वल शर्मा (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट स्थित गंगा घाट पर पांच करोड़ रुपए से अधिक कीमत से रंग-बिरंगे लाइट लगाने का कार्य काफी तेजी से चल रहा है जिसका ट्रायल होने पर इलाका जगमगा उठा। इस दौरान क्षेत्र वासियों ने इस नजारे को अपने कमरे में कैद कर लिया। गंगा की लहर रंग बिरंगी लाइटों से जगमगा उठी। लाइटों का संपूर्ण कार्य होने के बाद गंगानगरी की भव्यता में चार चांद लग जाएंगे।
जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट को सरकार हरिद्वार की तर्ज पर विकसित कर रही है। गंगा पुल पर रंग बिरंगी लाइट लगाई जा रही हैं। साथ ही यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। तीर्थ नगरी की भव्यता में चार चांद लगाने के लिए यहां रंग-बिरंगे लाइट लगाई जा रही है जिसका ट्रायल हुआ। इस दौरान क्षेत्र वासियों ने इस दृश्य को अपने कमरे में कैद कर लिया। यहां आने वाले श्रद्धालु के लिए सीढ़ियों के साथ गंगा पुल पर लगी रंग-बिरंगे लाइटें आकर्षण का केंद्र बनेंगी।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695

