
गढ गंगा मेला का आला अफसरों ने किया विजिट
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2025 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के मददे नजर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन , पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र तथा द्वारा जिलाधिकारी हापुड व पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को मेला स्थल व घाटों का भ्रमण कर निरीक्षण किया और गढ गंगा मेले की तैयारियों व रूट व्यवस्था का जायजा लिया।
गढ गंगा मेला स्थल पर बनी अस्थायी पुलिस लाइन में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर थाना प्रभारी, जोनल, सुपर जोनल और सैक्टर प्रभारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।पुलिस व प्रशासन का उद्देश्य तीर्थयात्रियो को सुरक्षा तथा सभी आवश्यक सुविधाए उपलब्ध कराना है।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068

























