
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत उपैड़ा गांव के पास एनएच-9 पर शनिवार को चार वाहनों की भिड़ंत हो गई। दरअसल एक गाड़ी और बाइक की भिड़ंत हुई जिसके बाद पीछे से आ रहे कार चालक हादसे को देखने लगा तो उसकी गाड़ी में पीछे से आ रहे ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। यातायात कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार नेक्सॉन कार चालक ने किसी कारण अचानक अपनी कार को बीच हाईवे पर रोक दिया। पीछे से आ रही बाइक कार से टकरा गई, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। इसी बीच पीछे से आ रही डिज़ायर कार ने भीड़ देखकर अपनी गाड़ी रोकी। पीछे से आ रहे कंटेनर ट्रक ने उसे टक्कर मारने से बचाने की भरसक कोशिश की लेकिन ट्रक कार से जा भिड़ा।
सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम और पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया और ट्रैफिक को सुचारू करने का काम शुरू किया गया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

























