हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत एक शातिर अपराधी द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति की दो मोटरसाइकिल और एक गाड़ी को कुर्क किया है। कुर्क की गई वाहनों की कीमत 5,24,000 बताई जा रही है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभियुक्त वसीम शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा अवैध संसाधनों से धन अर्जित कर दो मोटरसाइकिल और एक गाड़ी खरीदी गई थी। पुलिस ने जब्त कर लिया है। वसीम पुत्र शमीम हापुड़ के कानून गोयान में रहता है जिसके खिलाफ पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर वाहनों की कुर्की की कार्रवाई की है।