हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक बाल अपचारी समेत तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने हाफिजपुर क्षेत्र से चोरी हुई दो मोटरसाइकिल समेत तीन बाइकें बरामद की है। पुलिस ने जुबेर पुत्र अरशद निवासी गांव शेरपुर थाना निवाड़ी जनपद गाजियाबाद, अखिलेश उर्फ तुषार पुत्र सुभाष निवासी गांव बेगमाबाद बुदाना थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद समेत एक बाल अपचारी को दबोचा है। गिरफ्तार किए गए आरोपी बेहद ही शातिर किस्म के वाहन चोर हैं जोकि विभिन्न जनपदों से वाहन चोरी की घटना जो अंजाम देते थे। आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से आरोपी चोरी किए गए वाहनों को कम दामों पर बेचते थे।
क्षेत्राअधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि गुरुवार को हाफिजपुर पुलिस ने एक बाल अपचारी समेत तीन शातिर वाहन चोरों को बुलंदशहर हाईवे से बंद पड़े भट्टे की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद मोटरसाइकिल में से दो मोटरसाइकिल जनपद हापुड़ से चोरी हुई थी।
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639
