एसीएफ में टीबी के तीन मरीज खोज निकाले, उपचार शुरू

0
189
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हजार से अधिक घरों में पहुंचीं। इस दौरान कुल 39521 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। लक्षण युक्त 63 लोगों की टीबी की जांच कराई गई। जांच के बाद तीन लोगों में टीबी की पुष्टि हुई है। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया तीनों रोगियों का उपचार शुरू करने के साथ ही उन्हें निक्षय पोषण योजना से भी जोड़ दिया गया है। सक्रिय रोगी खोज अभियान 22 मार्च तक जारी रहेगा। जिला क्षय रोग अधिकारी ने स्वयं बझैड़ा गांव का दौरा किया। वह गांव में एसीएफ टीम के साथ गृह भ्रमण पर भी गए और साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूरे स्टाफ के साथ बैठक करते हुए एसीएफ के दौरान पूरी तत्परता और ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया। डीटीओ ने गृह भ्रमण के दौरान टीम के काम करने के तरीके को नजदीक से परखा और मौके पर ही जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया सीएमओ डा. रेखा शर्मा के निर्देशों के मुताबिक गृह भ्रमण के दौरान टीकाकरण पर भी फोकस करने के निर्देश दिए हैं, ताकि टीम जिस घर में भी जाए दो वर्ष तक के बच्चों के नियमित टीकाकरण के बारे में जरूर जानकारी कर लें।
जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी एसीएफ टीम के साथ पीपला बंदपुर गांव पहुंचे। उन्होंने गृह भ्रमण के दौरान टीम का उत्साहवर्धन करते हुए खुद भी लोगों को टीबी के लक्षणों के बारे में जानकारी दी। साथ ही लोगों को समझाया कि टीबी को अभिशाप समझकर छिपाएं नहीं, बल्कि लक्षणों के बारे में खुलकर बताएं, जरूरत होने पर एसीएफ टीम उनकी निशुल्क जांच कराएगी और यदि जांच में क्षय रोग की पुष्टि होती है तो तत्काल निशुल्क उपचार भी शुरू कराया जाएगा। नियमित उपचार के बाद क्षय रोग पूरी तरह ठीक हो जाता है। अन्य रोगों की ही तरह जल्दी पहचान और उपचार शुरू होने पर नतीजे जल्दी और बेहतर मिलते हैं।

मकान व दुकान किराए पर देने, खरीदने या बेचने के लिए संपर्क करें. Call 9540030099