रेलवे ट्रैक पर बाइक के टायर में आग लगाकर स्टंट करने वाले तीन गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के मेरठ के चंदसारा रेलवे लाइन पर तीन युवकों ने जानलेवा स्टंट किया। स्टंट करने के साथ-साथ रेलवे ट्रैक को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया जिसकी वीडियो जैसे ही सामने आई। मामले की जांच हापुड़ आरपीएफ को मिली। हापुड़ आरपीएफ ने तीनों स्टंट बाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है? गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम 22 वर्षीय तरुण गोस्वामी, 22 वर्षीय शाहिर और 22 वर्षीय शहजाद निवासी गांव फफूंदा थाना लोहिया नगर जनपद मेरठ के रूप में हुई है। मामले की जांच हापुड़ आरपीएफ कर रही है।
दरअसल गिरफ्तार किए गए स्टंटबाजों ने रेलवे ट्रैक पर एक वीडियो फिल्माई जिसमें देखा जा सकता है कि स्टंटबाजों ने बाइक के पिछले टायर पर स्प्रे कर उसमें आग लगा दी और खतरनाक स्टंट किए। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया और मामले में हापुड़ आरपीएफ को कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके पश्चात हापुड़ आरपीएफ ने तीनों को गिरफ्तार कर जल भेज दिया है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
