मासिक जैन मिलन मे णमोकार महामंत्र लेखन करने वालो को पुरस्कृंत किया जायेंगा
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(Ehapurnews.com): जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि आगामी 1 दिसंबर रविवार को रात्रि 7 बजे से आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर मासिक जैन मिलन का आयोजन होगा जिसमे पुस्तिकाओ मे णमोकार मंत्र लेखन करने वाले सभी जैन साधको को पुरस्कृंत किया जायेगा। समारोह मे जैन साध्वी सविता दीदी तथा माया दीदी का मंगल आशीर्वाद प्राप्त होगा। जैन मिलन के उपाध्यक्ष तथा णमोकार मंत्र लेखन प्रतियोगिता के संयोजक सुरेश चन्द जैन ने बताया कि समारोह मे उपस्थित सभी के नाम की प्रंचिया डालकर पांच प्रचिया निकाल कर पांच पुरूस्कार जैन मिलन के संरक्षक सुधीर जैन के सौजन्य से तथा णमोकार मंत्र लेखन करने वाले सभी को पारितोषिक जैन मिलन के संरक्षक प्रमोद जैन के सौजन्य से प्रदान किए जायेगे। समारोह के उपरांत जैन मन्दिर के बाहर अल्पाहार की व्यवस्था होगी। जिस किसी के पास मंत्र लेखन पुस्तिकांए शेष हो वे अविलम्ब रेणुका जैन (अध्यक्षा महिला जैन समाज) को जमाकर अपना नाम सूची मे दर्ज करा ले। महामंत्री सुशील जैन ने समारोह मे अधिक से अधिक जैन समाज के महानुभावो के पहुंचने का निवेदन किया।जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन तथा मंत्री राजीव जैन ने जैन मिलन के उपाध्यक्ष तथा प्रतियोगिता के संयोजक सुरेश चन्द जैन के आवास पर पहुंच कर सभी समारोह की व्यवस्थाओ को अंतिम रूप दिया।