हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में चोरों ने बंद मकान को अपना निशाना बनाया। चोर मकान में रखी नकदी, गहने और कीमती सामान चुराकर फरार हो गए। मकान स्वामी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव निवासी सुंदर यादव ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ गांव सपनावत में रहते हैं जबकि उनके बच्चे गौतम बुद्ध नगर में रहते हैं। 27 दिसंबर को वह पत्नी के साथ गौतम बुद्ध नगर अपने बच्चों के पास गए थे। गुरुवार को उन्हें पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि बुधवार की देर रात चोरों ने उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और देखा कि कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। घर से चोरों ने नकदी, गहने व कीमती सामान चोरी कर लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181