सूटकेस वाली महिला की हत्या का भेद खोलने वाली टीम पुरस्कृत
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):हापुड जनपद के थाना पिलखुआ के गांव सिखैडा के निकट एक सूटकेस में 30 मई को मिली एक महिला की हत्या का भेद खोलने वाली पुलिस व स्वाट टीम को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने 25 हजार रुपये का नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया है।
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान दिल्ली की नीलेश के रूप में की गई जिसकी हत्या उसके प्रेमी सतेन्द्र यादव निवासी विनोद नगर बेस्ट दिल्ली ने गला घोटकर की और शव को एक सूट केस में बंद करके शव को पिलखुआ क्षेत्र में फैंक दिया।प्रेमी को शक था कि नीलेश के सम्बन्ध किसी अन्य से भी है और वह लाखो रूपए का तकादा कर रही थी जिस वजह से उसके प्रेमी ने हत्या कर दी
अब डॉ. लाल पैथ लैब्स से घर बैठे कराएं फुल बॉडी जांच 30% से 40% की छूट के साथ: 9458757038
