खेत में तालाब बनाने पर मिलेगा अनुदान
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत भूमि संरक्षण इकाई हापुड़ में खेत तालाब योजना संचालित है वित्तीय वर्ष 2025 – 26 में उक्त योजना में 16 लघु तालाब निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिनका आकार 22x20x3 मी0 निर्धारित है। उक्त योजना का लाभ लेने हेतु इच्छुक कृषक विभागीय पोर्टल (http://agridarshan.up.gov.in) से पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर अपना पंजीकरण कर सकते है। खेत में तालाब निर्माण हेतु 52500.00 रू0 का अनुदान डी०बी०टी० के माध्यम से दिया जाता है। उक्त योजना के लाभ हेतु सभी श्रेणी के कृषक विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है।
भूमि संरक्षण इकाई, कृषि विभाग, गुरुद्वारा के सामने निकट कोतवाली हापुड़ मो0न0 – 9580811866)
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
