हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ गेट चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक गली से गुजर रहे विद्युत तार आपस में चिपक गए जिससे 10 मिनट तक जोरदार धमाके होते रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और बिजली विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने तुरंत समस्या को दूर किया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
आपको बता दें कि गली से गुजर रहे तार अचानक चिपक गए। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और स्पार्किंग होने से गुजर रहे लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को मामले से अवगत कराया। वहीं तार के नीचे खड़े लोगों ने किसी तरह भागकर खुद को बचाया। सूचना पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर व्यवस्था को दुरुस्त किया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।