रकम दोगुनी करने का झांसा देकर पैसे ऐंठने वालों की संपत्ति कुर्क
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत दो शातिर अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई चल व अचल संपत्ति, एक करोड़ रुपए कीमत का एक मकान, कुल 36 हजार 500 रुपए कीमत की एक मोटरसाइकिल व स्कूटी को कुर्क किया है। अभियुक्त संजय व दिलावर पर आरोप है कि उन्होंने अवैध संसाधनों से धन अर्जित कर मकान, मोटरसाइकिल, स्कूटी खरीदी थी जिसके जब्तीकरण की कार्रवाई गढ़ पुलिस द्वारा की गई।
क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह, गढ़मुक्तेश्वर के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने पुलिस बल के साथ शुक्रवार को डीएम के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की है। आरोपी लोगों को रकम दोगुनी करने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते थे जिन्होंने करोड़ों रुपए की नकदी भोले-भाले लोगों से अर्जित की। गढ़ पुलिस ने गढ़ के स्याना चोपला के पास बहादुरगढ़ के गांव चांदनेर निवासी गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपियों की संपत्ति को कुर्क किया है।
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने संजीव पुत्र रामगोपाल निवासी गांव चांदनेर थाना बहादुरगढ़ और दिलावर पुत्र नईम निवासी गांव वैठ थाना सिंभावली के खिलाफ यह कार्रवाई की है। संजीव पर तीन और दिलावर पर चार मुकदमे दर्ज हैं। अवैध धन अर्जित कर बनाई गई कोठी और खरीदे गए वाहनों को पुलिस ने कुर्क कर लिया। इस दौरान करीब एक करोड़ पर कीमत का मकान और 21,500 रुपए की मोटरसाइकिल व 15,200 रुपए की होंडा स्कूटी एक्टिवा पुलिस ने कुर्क कर कब्जे में ली है।
जीपीएस की मदद से दिल्ली से चोरी हुई गाड़ी पकड़ी, आप भी लगवाएं जीपीएस ट्रैकर: 8126293996

