संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की समस्याएं
हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शनिवार को तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनी गई। इस दौरान लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों ने गुणवत्ता के साथ समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया।
शनिवार को हापुड़ की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। हापुड़ की पुरानी कलेक्ट्रेट में अधिकारियों ने संपूर्ण समाधान दिवस के तहत आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनी और उनका गुणवत्ता के साथ निस्तारण के निर्देश दिए। महीने के प्रथम व तीसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है जहां अधिकारी फरियादियों की फरियाद सुन गुणवत्तापूर्ण उनके निस्तारण के निर्देश देते हैं और कुछ का मौके पर निस्तारण करने का प्रयास भी किया जाता है। इसी क्रम में हापुड़ की पुरानी कलेक्ट्रेट में एडीएम संदीप कुमार, एसडीएम शुभम श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा ने फरियादियों की फरियाद सुनी।
ओमेगा ई-रिक्शा की बुकिंग पर पाएं एक चांदी का सिक्का बिल्कुल फ्री : 7906867483