पुलिस महानिरीक्षक पहुंचे गढ-गंगा मेला क्षेत्र,किया निरीक्षण
हापुड सीमन (ehapurnews.com):आगामी 9 नवम्बर से गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले गढ गंगा मेला की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक गंगा मेला क्षेत्र पहुंचे।उनके साथ पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानन्जय सिह व सीओ वरूण मिश्रा भी थे।
आगामी गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ रेंज द्वारा पुलिस अधीक्षक के साथ थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रांतर्गत मेला स्थल व घाटों का भ्रमण व निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया एवं संबंधित अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।उन्होंने कहा कि भूकंप कटान, गहरे पानी तीर्थ यात्रीयो तथा यातायात नियंत्रण की पूरी व्यवस्था की जाए और श्रध्दालुओ को कोई परेशानी न हो।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
