छुट्टी के बाद अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, उलटी-दस्त के मरीजों में इजाफा
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराने के लिए बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। इस दौरान ओपीडी में मरीजों की कतार दिखाई दी। छुट्टी के बाद सोमवार को अस्पताल खुलने पर आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में सरकारी अस्पताल पहुंचे और अपना-अपना उपचार कराया।
इन दिनों तापमान में उतार-चढ़ाव की वजह से उल्टी-दस्त से लोग ग्रसित हैं। बुखार की चपेट में भी लोग आ रहे हैं। ईहापुड़ न्यूज़ वहीं स्किन, एलर्जी के मरीजों में भी इजाफा हो रहा है। आवारा कुत्तों व बंदरों के बढ़ते आतंक के कारण भी लोग घायल हो रहे हैं। रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल पहुंचे। हापुड़ सीएससी में आसपास के अस्पतालों के मुकाबले मरीजों का अधिक दबाव रहता है। यह शहर के बेहद नजदीक है। जहां ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी आते हैं। फिजिशियन डॉक्टर अशरफ अली ने बताया कि पेट के मरीजों में इजाफा हुआ है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
