पैंशनर्स ने मांगों को लेकर हापुड कलैक्ट्रेट पर दिया धरना
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने सोमवार को एक बार फिर नम्रता व सौहार्द की मिसाल कायम की।जिलाधिकारी दफ्तर से उठकर बाहर आए और पैशनर्स की समस्याओ को सुना और ज्ञापन लिया।
आल इंडिया पैंशनर्स फेडरेशन के आवाह्नन पर वरिष्ठ नागरिक पैंशनर्स सेवा संस्थान हापुड के तत्वावधान में व सुन्दर कुमार आर्य जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हापुड कलैक्ट्रेट पर पैशनर्स ने धरना दिया और नारेबाजी की।
भारत सरकार द्वारा वित्त विधेयक मार्च 2025 के द्वारा पैंशनर्स में विभेद की नीति पर आक्रोश वयक्त करते हुए विभेद के अधिकार को समाप्त करने की मांग की। पैशनर्स सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य और विजय पाल आर्य जिला महासचिव ने जिलाधिकारी अभिषेक पांडे को प्रधानमंत्री भारत तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित एक ज्ञापन प्रस्तुत किया।ज्ञापन में आठवें वेतन आयोग के लाभ सभी पैंशनर्स को समान रूप से प्रदान करने, कोरोना काल से पूर्व रेल यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों की छूट की बहाली, भारत के सभी राज्य और केन्द्र सरकार के पैशनर्स को एक समान चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने , राशिकरण कटौती की वर्तमान सीमा 15 वर्ष के स्थान पर 11 वर्ष निर्धारित किये जाने , कर्मचारियों की मँहगाई भत्ते के आदेश के साथ ही पैंशनर्स की मंहगाई राहत आदेश जारी किये के साथ पैंशनर्स को आयु सीमा वर्ष 65 -70 पर 10% %, आयु सीमा वर्ष 71-75 पर 25% , आयु सीमा वर्ष 76-80 पर 35 %,आयु सीमा वर्ष 81-85 पर 45 % , आयु सीमा वर्ष पर 60%, आयु सीमा वर्ष 86-90पर 60 % , आयु सीमा वर्ष 91-95 पर 75% तथा आयु सीमा वर्ष पर 96-100पर 100% अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान किया जाये।
पैशनर्स की सभा में एन के शर्मा जिला महासचिव पुलिस पैंशनर्स एसोसिएशन,धर्मेन्द्र जाखड जिलाध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्मचारी पैंशनर्स एसोसिएशन, महेन्द्र कुमार रजि. कानूनगो , ,राजेन्द्र पांडे, योगेश वर्मा ,साहब सिंह यादव ए डी सी ओ,डा.राजपाल यादव,रवीश कुमार राही,विजय कुमार शर्मा,जगवीर सिह, मा. कैलाश चन्द,किरेंद्र शर्मा,प्रताप सिंह, दुष्यंत कुमार शर्मा, सतीश शर्मा,वेद प्रकाश,सीताराम,रामदत्त शर्मा,राधेश्याम,खेमचंद,संतोष कुमार अग्रवाल, अनिल गोयल बाबूगढ छावनी , गजानंद गुप्ता,श्रीपाल सिंह,डा.दिनेश चंद शर्मा, मूलचंद ,ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे तथा।जिलाध्यक्ष ने सभी उपस्थित पैंशनर्स का आभार वयक्त करते हुए संकल्प कराया कि पैंशनर्स की मांग नही माने जाने पर अखिल भारतीय पैंशनर्स संगठनों के निर्णय के अनुसार राष्ट्रव्यापी आन्दोलन किया जायेगा।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
