कार सवार पर किया दबंगों ने हमला, गाड़ी का शीशा तोड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के तगासराय के रहने वाले पंकज त्यागी के बेटे की कार पर बाइक सवार दो युवकों ने डंडे से हमला कर दिया जिससे उसका बेटा बाल-बाल बच गया। कार का शीशा टूट गया। इस संबंध में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पंकज त्यागी ने बताया कि उनका बेटा रविवार की दोपहर करीब 2:30 बजे गाड़ी से बुआ को लेने असौड़ा गांव के पास हर्ष विहार कॉलोनी में जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि हर्ष विहार मोहल्ले में पहुंचने पर बाइक सवार दो युवकों ने पुरानी रंजिश में उनके पुत्र की गाड़ी पर डंडे से हमला कर दिया जिसमें उनका बेटा बाल-बाल बच गया। वहीं डंडा लगने से गाड़ी का शीशा भी टूट गया। उनके पुत्र ने किसी तरह कार को भगाया। पीड़ित ने बुआ के घर में छिपकर अपनी जान बचाई। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
