भक्तो ने लिया जाहरवीर बाबा का आशीर्वाद
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के पास के गांव मतनौरा में स्थित जाहरवीर मन्दिर पर सोमवार को अनेक भक्तो ने पहुंच कर बाबा का आशीर्वाद लिया।ग्रामीण देवेन्द्र मावी ने सोमवार को मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया।जिला पंचायत हापुड की चेयरमैन रेखा नागर सहित अनेक लोगो ने भंडारे में प्रसाद पाकर बाबा के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की और जाहरवीर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
