परिषदीय स्कूलों में तबादला प्रक्रिया शुरु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू होने हैं, पर रिक्तियों का अता-पता नहीं है। शिक्षकों-शिक्षिकाओं को नौ से 13 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर छायाप्रति सबंधित बीएसए कार्यालय में जमा करना है। बीएसए स्तर से 14 जून को ऑनलाइन सत्यापन, डाटा लॉक होगा। एनआईसी लखनऊ की ओर से विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से 16 जून को शिक्षकों का स्थानान्तरण कर सूची जारी होगी। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेन्द्र तिवारी का कहना है कि सूची की स्क्रूटनी हो रही है जल्द ही ऑनलाइन जारी होगी।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
