जनपद हापुड़ के प्रभारी मंत्री ने गौ पूजन किया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व जनपद हापुड प्रभारी कपिल देव अग्रवाल ने गुरुवार को हापुड की श्री पंचायती गौशाला पहुंच कर गौ पूजन किया और नागरिको से आव्हान किया कि वे गौ संरक्षण के लिए आगे आकर कार्य करें। प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गऊ माता का पूजन कर जनकल्याण की कामना की।हापुड के निरीक्षण भवन पर विधायक विजयपाल आढती ने प्रभारी मंत्री से भेंट कर क्षेत्र के विकास की योजनाओ पर चर्चा की।गौशाला के सचिव सुरेश गुप्ता ने गौशाला की प्रगति से अवगत कराया।इस मौके पर अनेक भाजपाई उपस्थित थे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

