हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के व्यक्ति की मंडी पाटिया स्थित परचून की दुकान से वहां काम करने वाले कर्मचारियों ने लाखों का माल चोरी कर लिया। दुकानदार को जब शक हुआ तो उसने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के मोहल्ला श्रीनगर के विवेक ने बताया कि उसकी मंडी पाटिया में परचून की दुकान है। दुकान पर तगासराय गेट के पास रहने वाला विक्की कश्यप और देहात क्षेत्र के मोहल्ला न्यू पन्नापुरी का सौरभ कश्यप कर्मचारी है। पिछले दो वर्षों से आरोपी दुकान से ड्राई फ्रूट, देसी घी, मसाले और अन्य सामान चोरी कर रहे थे और ग्राहकों को बेच रहे थे। चोरी का पता चलने पर उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

