
नृत्य नाटिका द्वारा तप,संयम, त्याग के मार्ग पर चलने का संदेश दिया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(Ehapurnews.com):श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर श्री 108 आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज तथा बाल ब्रह्मचारिणी रचना दीदी के सानिध्य मे महिला मडंल की रेणुका जैन के निर्देशन मे धर्मिक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर संयम, तप और त्याग के मार्ग को जीवन मे अपनाने का संदेश दिया गया। नृत्य नाटिका मे भाग लेने वाली ऋचा जैन, मेघा जैन, रूबी जैन, मीनू जैन, गरिमा जैन, तृप्ति जैन, रीतिका जैन, स्मृति जैन, शिखा जैन, ओजस जैन, लविश जैन, अनन्त जैन को जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन के सौजन्य से गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि 6 नवम्बर को विधान पाठ की समाप्ति पर हवन का आयोजन होगा और आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से पालकी यात्रा निकाली जायेगी, पालकी यात्रा के आदिनाथ मन्दिर लौटने पर बिजेंद्र जैन, प्रदीप जैन के सौजन्य से सभी के लिए वात्सल्य भोज की व्यवस्था होगी। सायंकाल 4 बजे महाराज जी का मगंल बिहार नमोस्तु भवन के लिए होगा जहाॅ 7 नवम्बर को महाराज जी का सामूहिक आहार होकर नोएडा की ओर पदयात्रा से मगंल बिहार होगा।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365

























