एसोसिएट प्रोफेसर के निलंबन को प्रबंध समिति ने दी स्वीकृति
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य से अभद्र व्यवहार करने के मामले में प्राचार्य डॉ. नवीन चंद्र ने एसोसिएट प्रोफेसर अखिल कुमार मित्तल को निलंबित कर दिया था और अनुमोदन के लिए पत्र प्रबंध समिति को भेजा था जिसे प्रबंध समिति ने मंगलवार को स्वीकृति दे दी। ऐसे में एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर ए. के. मित्तल की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले एसएसवी डिग्री कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर तैनात डॉ. अखिल कुमार मित्तल अपने साथी प्रोफ़ेसर के साथ प्राचार्य कक्ष में पहुंचे जहां उन्होंने प्राचार्य डॉ. नवीन चंद्र के साथ अभद्र व्यवहार किया। अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया जिसके बाद प्राचार्य डॉक्टर नवीन चंद्र ने डॉ. ए.के. मित्तल को निलंबित कर अनुमोदन के लिए प्रबंध समिति को पत्र भेजा था जिसे स्वीकृति मिल गई है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457