हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की मेरठ रोड पर स्थित नेहरू नगर में चोरों ने एक मकान को अपना निशाना बनाया जहां करीब 5 से 6 चोर घर में दाखिल हुए और घर में चोरी को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपी सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में मुकद्दमा दर्ज हो चुका है।
पवन लाल पुत्र भोपाल सिंह ने देहात थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 23 नवंबर की रात वह और उनका पूरा परिवार खाना खाकर सो गया। देर रात उनकी पत्नी को 2:00 बजे के आसपास आहट हुई तो देखा कि घर में कुछ चोर आ धमके। शोर मचाने पर उन्होंने मार पिटाई की। इसके बाद घर में घुसे चोर मौके से फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने सोने के गले का सेट, कंगन, सोने की चेन, अंगूठियां, नथ, पाजेब आदि सामान चुरा लिया और फरार हो गए। इसी के साथ 25,000 रुपए की नकदी भी लेकर चोर असौड़ा की ओर भाग खड़े हुए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214