गांव गोंदी में ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य अधर में लटका

0
28








गांव गोंदी में ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य अधर में लटका

हापुड़, सीमन/ पंकज कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव गोंदी की कुछ समस्याओं की वजह से ग्रामीण बेहद परेशान है जिन्होंने इन समस्याओं के समाधान की मांग की है। हापुड़ के गांव गोंदी में ग्रामीणों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए ओवरहेड टैंक के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई। यह निर्माणकार्य तो शुरू हुआ लेकिन अधर में लटका हुआ जिसकी वजह से क्षेत्र वासियों तक स्वच्छ पेयजल नहीं पहुंच पा रहा। साथ ही सरकार की योजना भी ठंडे बस्ते में पड़ी है। गांव गोंदी में स्थित प्राथमिक विद्यालय की छत पर लगा सोलर भी इन दिनों बदहाल हालत में है। सोलर प्लेट क्षतिग्रस्त है। लाइब्रेरी और आंगनबाड़ी केंद्र की बात करें तो इनके छज्जे क्षतिग्रस्त हैं जिससे इन केद्रों के रखरखाव पर कई सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सबसे ज्यादा समस्या अंतिम संस्कार करने में आती है। अंतिम संस्कार के लिए जंगलों तथा खेतों के रास्ते होकर जाते हैं जिसकी सड़क भी काफी बदल अवस्था में है। अंतिम संस्कार करने के लिए भी उचित स्थान नहीं है। बिजली के खम्भों पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। ऐसे में रात के समय ग्रामीण खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। यदि गांव की समस्याओं पर निगाह डाली जाए तो आपको ट्रांसफार्मर नजर आएगा जो की एक घेर की चार दिवारी पर रखा हुआ है। आप ही सोचिए यदि ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलेगी तो कितना नुकसान पहुंचा सकती है? उचित स्थान पर ट्रांसफार्मर न होने की वजह से भी बिजली विभाग का कारनामा चर्चा में है। क्षेत्र वासियों ने इन समस्याओं को दुरुस्त कर स्थाई समाधान कराने की मांग की है।

एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here