पांच फीट गहरे गड्ढे में गिरे बैल को सुरक्षित बाहर निकाला
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अल्वीनगर में एक बैल घास चरते-चरते गहरे गड्ढे में गिर गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए और कड़ी मशक्कत के बाद बैल को बाहर निकाला गया जिसके बाद थका बैल आराम करने लगा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों को संभाला।
मामला शनिवार का है जब एक बैल घास चरते-चरते करीब पांच फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। गड्ढे में गिरे बैल की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हो गए जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद बैल को सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ लोगों ने 112 डायल कर पुलिस को भी मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल बैल को बाहर निकाला गया है जिसका उपचार कराया गया।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
