मेरठ के किठौर में डूबे सात साल के बालक का शव गांव बदरखा के रजवाहे में मिला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा के रजवाहे में गुरुवार की सुबह एक 7 साल के बालक का शव मिला जिससे हड़कंप मच गया। सात साल के बालक का शव देख लोगों के होश उड़ गए जिन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी में जुट गई। बताया जा रहा है कि यह बालक मेरठ क्षेत्र के किठौर के गांव राधना में डूब गया था जिसका शव बहता हुआ बदरखा पहुंच गया। यह बालक मुजफ्फरनगर गांव बहेड़ी से अपनी नानी के यहां राधना आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि परिजनों को भी अवगत करा दिया गया है।
अब डॉ. लाल पैथ लैब्स से घर बैठे कराएं फुल बॉडी जांच 30% से 40% की छूट के साथ: 9458757038
