हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ नगरपालिका लगातार शिकंजा कस रही है।
नगर पालिका ने अब दिल्ली रोड पर स्थित एक बिल्डिंग के बाहर कूड़ा फेंकने के मामले में बिल्डिंग के किराएदार पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए उसे नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेश यादव के अनुसार बिल्डिंग के किराएदार को नोटिस भेजा गया है। कूड़ा फेंकने वालों पर नगर पालिका लगातार कार्रवाई कर रही है। अभी कुछ दिन पहले नगरपालिका ने रेलवे रोड पर स्थित डोमिनोस व एक रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना लगाया था।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
