एडेड विद्यालयों के शिक्षक स्थानांतरण के लिए कल से कर सकेंगे आवेदन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदेश के अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक और संलग्न प्राइमरी प्रभाग के शिक्षकों के लिए स्थानांतरण की प्रक्रिया अब पूरी तरह आनलाइन माध्यम से की जा रही है। इसके लिए आवेदन 10 जून से शुरू होंगे, जो 14 जून तक किए जा सकेंगे। शिक्षकों को निर्धारित समयसीमा के भीतर (http://upsdc.gov.in) पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा। अन्य किसी भी माध्यम से भेजे गए आवेदन अमान्य माने जाएंगे। स्थानांतरण आदेश भी आनलाइन ही जारी किए जाएंगे। अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि शिक्षकों की मदद के लिए विभाग ने ई-मेल (aidedtransfer.up@ gmail.com) और तीन हेल्पलाइन नंबर (8181063731, 9140719821, 9369470010) जारी किए हैं।
पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511
