यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले टीचर करा रहे कोर्स पूरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक तेजी से यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का कोर्स. पूरा करने में जुट गए हैं। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी। जनपद के 40 परीक्षा केंद्र पर 28524 स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे।
जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 40 परीक्षा केंद्र निर्धारित हैं। इनमें 28524 स्टूडेंट्स सीसीटीवी कैमरे की जद में एग्जाम देंगे। बोर्ड ने परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक वर्तमान में अधूरे कोर्स को पूरा करने में तेजी से जुटे हुए हैं। डीआईओएस डॉ विनीता ने बताया कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 40 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की जद में एग्जाम होंगे। विद्यालयों में नियमित कक्षाएं चल रही हैं।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069