मतदाता सूची का प्रकाशन 6 को
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 29 अक्तूबर से शुरू हुआ था। जिसमें दावे और आपत्ति प्राप्त करने के बाद उनका निस्तारण किया गया। अब छह जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

श्रवण त्यागी ने बताया कि एक जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 29 अक्तूबर से शुरू हुआ था। 29 अक्तूबर से 28 नवंबर तक जनपद के समस्त बूथों पर दावे व आपत्तियों को प्राप्त किया गया। इसमें एक जनवरी 2025 को अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराए गए।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

