नवादा के प्राथमिक विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के नजदीक के गांव नवादा के प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को शारदा संगोष्ठी,प्रतिभा सम्मान व वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया।
इस कार्यक्रम में बड़े ही गर्व से विद्यालय परिवार ने अपनी पूर्व छात्रा शिफ़ा को ” बाल रत्न पुरस्कार” से सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र व उपहार भेंट किए।इसी के साथ छात्रों एवं अभिभावकों हेतु खेल गतिविधियों का आयोजन किया।
विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी कराया गया।कक्षा 1 व 2 के निपुण छात्र छात्र-छात्राओं को निपुण क्राउन पहनाया गया।
इस कार्यक्रम में माता अभिभावकों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं की व विजेताओं को उपहार दिए।इसके अतिरिक्त एक अन्य छात्रा अन्विशा जो वर्तमान में कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवादा हापुड़ में पढ़ती है को भी सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के बीच लेमन रेस व बोरा रेस कराकर विजेताओं को पुरस्कृत किया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती विशाखा द्वारा अभिभावकों को अपने आस- पास के 6 वर्ष के बच्चों का नामांकन करने को कहा व अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने का आव्हान किया। शारदा (स्कूल हर दिन आएं)विषय पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देता नृत्य सबके मन को भाव विभोर कर गया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती रचना सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद दिया व विद्यालय को इस सफ़ल आयोजन की बधाई दी।कार्यक्रम में श्रीमती उर्वशी नैन व डॉ. रेणु का सहयोग रहा।कार्यक्रम को कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हापुड़ की शिक्षिका श्रीमती मीना व अभिभावकों के साथ-साथ ग्रामवासियों की उपस्थिति ने सफ़ल बनाया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों के आभार ज्ञापित किया व होली के पर्व की शुभकामनाएं दी।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

