हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में बाइक सवार हुड़दंग मचाते हुए नजर आ रहे हैं जिनके हाथों में डंडे भी है। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया और हापुड़ पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद हापुड़ पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
बुधवार को हापुड़ में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार कुछ लोग नियमों के विपरीत सड़क पर हुड़दंग मचा रहे हैं। बाइक पर तय संख्या से अधिक लोग बैठे हैं जिन्होंने हेलमेट भी नहीं पहना और हाथों में लाठी-डंडे हैं। शोर मचाते हुए लोग बाइक पर जा रहे हैं। लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में कार्रवाई की मांग की। हापुड़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639


