VIDEO: 30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483

0
524







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि आप नया ई-रिक्शा खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह एकदम बिल्कुल सही समय है। हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित ओलिव इलेक्ट्रिक एंटरप्राइजेज आपके लिए लेकर आए हैं ओमेगा के नए मॉडल वो भी नए कलर के साथ… जहां आप एक्सचेंज मेले का भी फायदा उठा सकते हैं। यहां आप पुरानी ई-रिक्शा के बदले नया ई रिक्शा भी ले सकते हैं। ओलिव इलेक्ट्रिक इंटरप्राइजेज के संचालक सलीम रजा ने बताया कि ओमेगा अब महान लोडर लेकर आया है जो काफी दमदार है।
सलीम रजा ने बताया कि ई-रिक्शा लेना अब लोगों के लिए काफी आसान हो गया है। ओमेगा ई-रिक्शा के पैसेंजर और लोडर ई-रिक्शा अब नए कलर में उपलब्ध है जहां ग्राहक 30,000 रुपए की डाउन पेमेंट के साथ ई-रिक्शा अपने घर ले जा सकte हैं। इसके साथ ही फ्री एलईडी, आरओ या वाशिंग मशीन में से भी एक निश्चित उपहार आपको अवश्य मिलेगा।
यदि आप भी ई रिक्शा खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी पहुंचे हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर ग्रीन वैली गार्डन मैरिज हॉल के बिल्कुल बराबर में ओलिव इलेक्ट्रिक एंटरप्राइजेज. अधिक जानकारी के लिए भी कॉल करें 7906867483.






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here