राज्य महिला आयोग सदस्या 28 मई 2025 को तहसील धौलाना में सुनेंगी महिलाओ की पीड़ा

0
35








राज्य महिला आयोग सदस्या 28 मई 2025 को तहसील धौलाना में सुनेंगी महिलाओ की पीड़ा
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): उ0प्र0 राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश की सदस्या मनीषा अहलावत का आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम 28 मई 2025 को तहसील धौलाना स्थित सभागार कक्ष में आयोजित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लोक कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के सम्बंध में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ 28 मई 2025 को प्रातः 11:00 बजे से तहसील धौलाना स्थित सभागार कक्ष में बैठक आहूत होनी प्रस्तावित है, इसके उपरान्त जनसुनवाई की जानी प्रस्तावित है। विभाग द्वारा निवेदन किया गया है कि महिला सम्बंधित प्रकरणों की जनसुनवाई हेतु अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 8979824365




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here