हापुड़ के लोगों के लिए खास खबर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस हापुड़ के लोगों के लिए खास खबर लेकर आई है। जनपद हापुड़ के समस्त थाना प्रभारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को एक-एक सीयूजी नम्बर आवंटित किया गया है। मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने यह व्यवस्था रेंज के मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़ में लागू की है और सभी के लिए सीयूजी नम्बर आवंटित किए है।
मेरठ रेंज में यह व्यवस्था लागू होने पर कानून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और अपराधियों पर लगाम लगेगी। हापुड़ जनपद के लिए आवंटित सीयूजी नम्बरों की सूची यहां दी जा रही है जिसे सभी को संभालकर रखने की जरुरत है ताकि समय पर काम आ सके।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
