हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में 10 से अधिक गांवों को जोड़ने वाले छह छोटे पुलों का निर्माण होगा जिसमें 5.50 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इन पुलों के निर्माण से क्षेत्र वासियों को काफी राहत मिलेगी। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए कमर कस ली है।
वित्तीय वर्ष 24-25 के अंतर्गत राज्य योजना से यह कार्य कराए जाएंगे। हाईवे 9 से किलोमीटर-3 (कांवी) से पिलखुवा, फगौता रोड होते हुए कई अहमदपुर रोड पर मोदी मिल के नाले पर क्षतिग्रस्त व संकरे छोटे पुल और पहुंच मार्ग करीब 1.26 करोड़, बीबी नगर रोड से सिंभावली हाईवे 9 से हिंगवाड़ा लाडपुर भरना रोड के किलोमीटर नो पर स्थित क्षतिग्रस्त संकीर्ण छोटा पुल करीब 1.08 करोड़, हाईवे नो से अटूटा रोड के किलोमीटर एक पर स्थित क्षतिग्रस्त संकरा छोटा पुल पर करीब 2.19 करोड़ से निर्माण होगा। इसके साथ ही हाईवे 9 से खेड़ा मार्ग पर छिजारसी नाले का छोटा पुल करीब 39 लाख लगभग, पिलखवा चंडी मंदिर से सिखेड़ा मार्ग पर सिखेड़ा मार्ग पर छिजारसी नाले का छोटा पुल करीब 39 लाख और छिजारसी परतापुर रोड छिजारसी नाले पर छोटे पुल का पुनर्निर्माण करीब 39 लाख से कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
