सिंभावली: मांस की अवैध बिक्री पर व्यापारियों पर 12 लाख का जुर्माना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव वेठ में अवैध रूप से मांस की बिक्री करने का मामला सामने आया। तीन व्यापारियों पर आरोप साबित होने पर न्यायालय ने करीब 12 लाख का जुर्माना लगाया है।
खाद्य विभाग एवं औषधि प्रशासन के क्षेत्राधिकारी सोवेंद्र सिंह ने बताया कि गांव वैठ में 13 दिसंबर 2024 को व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई की गई थी जहां अवैध तरीके से मांस की बिक्री की जा रही थी। मांस को कब्जे में लेकर नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने एडीएम कोर्ट में वाद दायर कराया था। हापुड़ की एडीएम कोर्ट ने मामले में सुनवाई की। उसके बाद मीट व्यापारियों पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। न्यायालय ने आलीशान निवासी वैठ और इकबाल पर 5-5 लाख का जुर्माना और मोहम्मद इकरार पर 2 लाख का जुर्माना लगाया है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
