सूटकेस में मिली महिला की लाश का मामला: गला दबाकर की थी महिला की हत्या
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा के रजवाहे में दो दिन पहले सूटकेस में मिले शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गला दबाकर महिला की हत्या की गई थी लेकिन अभी तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस लगातार पहचान करने का प्रयास कर रही है।
मामला शुक्रवार की सुबह का है जब सिखेड़ा रजवाहे में एक सूटकेस मिला था जिसके बाद फॉरेंसिक टीम तथा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थी और सूटकेस से शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि महिला की मौत गला दबाने से हुई थी। फिलहाल पुलिस मृतका की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
हापुड़ में गाड़ियों पर कराएं पीपीएफ, सेरेमिक कोटिंग आदि: 9759684646
