तीर्थ नगरी में तीन करोड़ से होगा शमशान घाट का सौंदर्यीकरण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगर गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गंगा किनारे दिवंगतों के लिए अंतिम संस्कार कराने के लिए आने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से करीब तीन करोड़ रुपए की लागत से यहां पर सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा। इसके लिए डीपीआर तैयार की गई है।
मां गंगा किनारे शमशान घाट पर प्रतिदिन दर्जनों दिवंगतों का अंतिम संस्कार किया जाता है। यहां पर आसपास के क्षेत्र के लोग भी पहुंचते हैं लेकिन शमशान घाट पर पहले अतिक्रमण की वजह से लोगों का भी ज्यादा परेशानी हो रही थी। अतिक्रमण पर कार्रवाई के बाद अब प्रशासन श्मशान घाट को विकसित करने के साथ ही सुंदरीकरण कराने में जुट गया है। यहां पर सौंदर्यीकरण के साथ-साथ पार्क, लोगों के बैठने के लिए बेंच, मंदिर पेयजल की आदि व्यवस्था भी की जाएगी।
पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511
